विद्युत विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, जल्द कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

विद्युत विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, जल्द कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में सोमवार को किसान यूनियन के पदाधिकारी व किसानों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य तहसील पहुंचे तथा विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ एसडीएम को दिया ज्ञापन |

यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ बृजपाल सिंह ने बताया कि, नगर में धरना प्रदर्शन के दौरान संबंधित अधिकारियों व किसानों के प्रतिनिधि मंडल के बीच समझौता हुआ था कि , किसानों का गन्ना भुगतान जब तक नहीं हो जाता, तब तक किसानों के घरेलू विद्युत कनेक्शन भी नहीँ काटे  जाएंगे, लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रात के समय सीढ़ी लगाकर किसानों के घरों में अवैध रूप से छापेमारी कर विद्युत कनेक्शन काट रहे हैं | बताया कि छपरोली में पिछले 3 दिन से रात के समय मकानों पर चढ़ने के लिए सीढ़ी लगाई गई तथा घर में उस समय मौजूद अकेली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया तथा विरोध करने पर विद्युत चोरी का मुकदमा लगा दिया गया।आरोप लगाया कि, विद्युत मीटर घर के बाहर लगे होने के बावजूद कर्मचारी घर में अंदर घुस कर छापेमारी कर रहे हैं।


     
चौबीसी खाप चौधरी सुभाष सिंह ने बताया कि, छपरौली ब्लाक में बिजली विभाग ने 10 हॉर्स पावर का भार फिक्स किया हुआ है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी ट्यूबवेल का भार मनमाने तरीके से बढ़ाकर, बढ़ा हुआ बिल भेज रहे हैं ,साथ ही अनुचित तरीके से कैपेसिटर चार्ज 15% की दर से वसूला जा रहा है। सरकार ने बिल आधा कर दिया ,लेकिन अधिकारियों ने दोगुना कर दिया है।

उन्होंने बताया कि गन्ना एक्ट में व्यवस्था होने के बाद भी बकाया भुगतान व उसका ब्याज नहीं दिया जा रहा, क्योंकि बिजली बिल लेट होने पर 27% की दर से ब्याज पेनल्टी वसूला जा रहा है।उन्होंने एसडीएम से जल्द से जल्द विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तथा चेतावनी दी कि, कार्रवाई ना करने पर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
       
इस दौरान विक्रम सिंह आर्य, चौ नरेश पाल, चौ रणबीर सिंह, डॉ कृपाल सिंह, चौ वेदपाल सिंह पवार, चौ धीर सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।