शिक्षक नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली बताया उनका स्वप्न, पूरा करे सरकार वर्ना 2024 में गंभीर परिणाम के लिए रहे तैयार
शिक्षा और शिक्षकों के हितचिंतक ओम प्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि
विधान परिषद के कानपुर व इलाहाबाद सीटों पर चुनाव में शिक्षक भाजपा के खिलाफ मतदान को कृतसंकल्प : वीरेंद्र सिंह
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत | स्थानीय जनता वैदिक इंटर कॉलेज में तहसील के शिक्षकों ने शिक्षक मसीहा स्व ओम प्रकाश शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि को संघर्ष दिवस के रुप में मनाया,जिसमें पुरानी पैंशन बहाली के उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए सरकार को आगाह करते हुए कहा गया कि, 2024 में शिक्षक तय करेंगे कि, उनके हित किस पार्टी की सरकार द्वारा संभव हैं।
इस अवसर पर जिला मंत्री सतवीर सिंह के नेतृत्व में अनेक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने स्व शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला मंत्री सतवीर सिंह ने कहा कि, स्व ओम प्रकाश शर्मा ने 8 बार चुनाव जीतकर विधानपरिषद में अनेक आदर्श और कीर्तिमान स्थापित किए | शिक्षा और शिक्षक हित में उनकी उपलब्धियों को हर कोई स्वीकारता है | आरोप लगाया कि,सातवें वेतनमान तक ले जाकर जो उपलब्धियां उन्होंने अर्जित कराई हैं, उनको यह सरकार एक-एक कर छीनने में लगी है।
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के इलाहाबाद में दिए गए बयान पर कहा कि ,विधान परिषद व विधानसभा में जहां यह सरकार पुरानी पेंशन की बहाली को स्पष्ट रूप से नकार चुकी है, अब शिक्षक एमएलसी के होने वाले चुनाव में पुनः शिक्षकों को गुमराह करने पर लगी लग गई है, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। कहा कि कानपुर व इलाहाबाद के चुनाव में शिक्षक भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हरायेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ यशपाल शास्त्री, मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा, इंद्रपाल सिंह, कुलदीप, अनुज कुमार ,उपेंद्र पवार, दीपक सरोहा, विनोद पवार, मनोज कुमार, आदेश गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।