पर्व त्यौहार और पारिवारिक आयोजनो पर पौधा सबसे बहुमूल्य और उपयोगी उपहार :डा राजीव गुप्ता
मगर हम वो नहीँ लाए जो सारे लोग लाये हैं----
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश जैन खट्टा की बेटी वैशाली जैन संग सौरभ जैन के विवाहोत्सव के अवसर पर भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्टीय प्रभारी व मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डा राजीव गुप्ता पुट्ठी ने नवयुगल जोडी को पौधा उपहार स्वरूप देकर एक सुन्दर पहल की और संकल्प दिलाया कि, विवाह की प्रत्येक वर्षगांठ पर पौधारोपण कर समान और राष्ट्र के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएंगे |
विवाह मंडप मे आयोजित कार्यक्रम में पौधा भेंट करते हुए डॉ राजीव पुट्ठी ने कहा कि, पर्यावरण के संरक्षण में पौधारोपण अत्यन्त आवशयक है, हमें अपने पर्व,त्यौहार और पारिवारिक आयोजनों पर पौधे उपहार स्वरूप देने चाहिएं और शपथ लेनी चाहिए कि, पर्यावरण संरक्षण में हम सहयोग कर अपनी जिममेदारी निभायेंगे।
इस अवसर पर अहिंसा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी राकेश जैन आगन्तुको का आभार व्यक्त किया
अनिल जैन, संजय जैन, अभिषेक जैन, अंकित, रिंकी जैन, काजोल जैन, एडवोकेट मयंक जैन, लाला सुख दर्शन लाल जैन जी राजीव जैन रीता जैन आदि ने भी डॉ राजीव पुट्ठी की पहल को सबसे अलग और समयानुकूल बताया |