ताला तोड़ कर घेर में हुई चोरी, पुलिस ने घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को भेजा जेल
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | भड़ल गांव में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की कीमत का सामान चोरी कर लिया।बिट्टू पुत्र कालूराम ने भड़ल चौकी पर दी तहरीर में बताया कि ,वह बुधवार शाम अपने घेर में ताला बंद कर घर चला गया था। गुरुवार सुबह घेर में पहुंचा ,तो मुख्य दरवाजे एवं अंदर कमरे का भी ताला टूटा पड़ा मिला। कमरे से घरेलू सामान सहित बिजली के कीमती उपकरण चोरी किए गए |
थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह ने बताया कि, क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ उसके ही घर के घुसकर आरोपित युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है ,जिसमें किशोरी के पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपित युवक संदीप निवासी दोघट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।