मारपीट कर रहे युवकों ने बीच बचाव के लिए आए युवक को किया घायल
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कस्बे की पट्टी भोजान होली चौक पर किसी बात को लेकर युवकों की आपस में मारपीट के दौरान बीच बचाव में आए एक अन्य युवक का सिर फोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी करने में जुटी है।
कस्बे की पट्टी भोजान में गुरुवार को किसी बातों लेकर चार पांच युवकों के बीच मारपीट हो गई ,जिसमें एक अन्य युवक सागर बीच बचाव करने लगा। इसपर गुस्साए युवकों ने सागर के साथ ही मारपीट शुरू कर दी ,जिसमें सागर के सिर में चोट लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक सागर को थाने ले आई।
वहीं थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह ने बताया कि, झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी घायल युवक को थाने लाया गया ,जबकि मारपीट करने वाले युवक मौके से भाग निकले। मामले की अभी कोई तहरीर नहीं आई है ,तहरीर मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।