छपरौली के तीन मंदिरों में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, किया गया शर्कराधिवास
मुख्य समारोह में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे शामिल
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | नगर के ठाकुरद्वारा में चल रही मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन भगवान शिव परिवार की मूर्तियों का किया गया शर्कराधिवास |श्रद्धालुओं ने उतारी आरती ।
नगर के बदलू शिवमन्दिर, रामलीला ग्राउंड शिवमन्दिर और ठाकुरद्वारा शिवमन्दिर के लिए चल रही प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन भगवान शिव, माँ पार्वती, भगवान गणेश, कुमार कार्तिकेय व नंदी जी की मूर्तियों को विधि-विधान के साथ शर्कराधिवास के बाद हुई आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आचार्यों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि, 16 जनवरी से नगर स्थित ठाकुरद्वारा में तीन शिव मन्दिरों में मूर्ति स्थापना हेतू अग्रवाल समाज की ओर से पूजा अर्चना एवं मन्त्रोच्चार हो रहे हैं। वहीं मन्दिरों में भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में उत्साह का वातावरण है। वहीं प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल कल सुबह मुख्य समारोह में शामिल होंगे |
प्राण प्रतिष्ठा में नियमित पूजा अर्चना करने वाले पुरोहितों में मुख्य रूप से पं हरिओम, पं राजीव शर्मा ,पं संदीप शास्त्री, पं विपिन शास्त्री, पं हर्ष शास्त्री, पं वंश, पं धैर्य आदि शामिल हैं।
आरती में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से विक्की, वैभव, दक्ष, संदीप जिन्दल, राजेश, अंकित, सोनू, दीपक आदि उपस्थित रहे।