अलीगढ़ पीएम कॉलेज में पराक्रम दिवस मनाया गया

अलीगढ़ पीएम कॉलेज में पराक्रम दिवस मनाया गया
अलीगढ़ पीएम कॉलेज में पराक्रम दिवस मनाया गया

अलीगढ़ करसुआ अलीगढ़ पलवल रोड स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन,में सुभाष चंद बॉस नेताजी के नाम से मशहूर भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. संस्था के चेयरमैन एडवोक्ट अजीत सिंह तोमर एडवोकेट जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया

आगे संस्था के चेयरमैन अजीत सिंह तोमर एडवोकेट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बहादुरी पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जितनी बहादुरीऔर जिस अंदाज से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी उसे हर भारतीय को याद करना चाहिए यही वजह है कि भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित कर दिया है। उन्हें अपने दमदार और करिश्माई नेतृत्व से युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में कूदने के लिए प्रेरित किया वे भारत माता के सच्चे एवं बहादुर पुत्र थे जो सैन्य विद्रोह के माध्यम से ब्रिटिश शासन को भारत से जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहते थे। उनके दिए "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" "जय हिंद" जैसे नारे आज भी युवाओं के दिलों और माहौल को देश भक्ति से भर देते हैं. इस अवसर पर डॉ लोकेंद्र सिंह डॉ निम्मी सिंह डॉ नीरेश कुमार रंजना वार्ष्णेय कल्पना रानी राज किशोर चौहान अजय प्रकाश दीपक शर्मा नरेश कुमार यतेंद्र कुमार संगीता रानी आदि एवं समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे