आखिरकार विधवा के मकान की छत गिर ही गई, पर कई वर्षों से पक्का बनवाने की फरियाद किसी ने नहींं सुनी

आखिरकार विधवा के मकान की छत गिर ही गई, पर कई वर्षों से पक्का बनवाने की फरियाद किसी ने नहींं सुनी

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।शनिवार शाम से हो रही बारिश के चलते सिंघावली अहीर गाँव में विधवा महिला के मकान की छत गिरने से उसमें रखा कीमती सामान टूट गया, जबकि मकान में सो रहे परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

बालैनी और सिंघावली अहीर क्षेत्र में शनिवार शाम से लगातार ही रही बारिश के चलते लोगों को जहां जलभराव के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा ,वहीं सिंघावली अहीर गाँव में विधवा महिला पुष्पा शनिवार की रात अपने परिवार के साथ अपने मकान में सोते हुए सुबह करीब 5 बजे उनके मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। मकान में सो रहे परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । छत गिरने मकान में रखा हजारों रुपये का घरेलू सामान टूटकर खराब हो गया। 

विधवा महिला पुष्पा ने बताया कि, उसका मकान काफी दिनों से जर्जर हालत में था तथा वह कई वर्षों से सरकार से अपने मकान को पक्का बनवाने की फरियाद करती आ रही है, लेकिन आज तक उनका मकान पक्का नही बना ,जिसके चलते यह हादसा हुआ। पीड़िता ने प्रशासन ने अपना मकान बनवाने की मांग की है।