रालोद खेल प्रकोष्ठ द्वारा 47 खेल अकादमी स्थापित ,1000 की स्थापना का लक्ष्य :चौ नीरपाल सिंह
••जिला मंडल और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल विजेता पहलवानों को किया सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।प्रदेश ,मंडलीय व जिला स्तरीय खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न सम्मान समारोह में रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए स्वर्णिम भविष्य है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त संसाधनों का अभाव और उचित मार्गदर्शन न होने से हमारे युवा खिलाड़ी पिछड जाते हैं, या दूसरी तरफ चले जाते हैं। रालोद खेल प्रकोष्ठ युवाओं को खेल के क्षेत्र में तराशने के लिए एक हजार खेल अकादमी स्थापित करने की दिशा में आगे बढ रहा है, अभी तक 47 जगहों पर ये अकादमी कार्यरत हैं तथा बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने यहां चौ चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में जिला,मंडल और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल विजेता पहलवानों के सम्मान समारोह में उक्त घोषणा की , जिसका खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, खेल कुश्तियां में रोजगार के असीम अवसर हैं l ऐसे में रालोद उन्हें तराशने के लिए तथा देश को बेहतर खिलाड़ी देने के लिए कोई कसर नहीं छोडेगा। कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी खिलाड़ियों एवं युवाओं के प्रति अपनी सांसद निधि पहले ही समर्पित कर चुके हैं तथा खिलाड़ियों और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत हैं lसम्मान समारोह में प्रदेश तथा मंडल स्तर के कुश्ती खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया l
कोच विवेक मलिक ने बताया कि, आदित्य तोमर 57 किग्रा में गोल्ड मेडल, रौनक कुमार ने 52 किग्रा में गोल्ड मेडल, अनिकेत ने 55 किग्रा में गोल्ड मेडल,आकाश कुमार ने 74 किग्रा में गोल्ड मेडल, शिवम कुमार ने 42 किग्रा में गोल्ड मेडल, सागर कुमार ने 38 किग्रा में गोल्ड मेडल, मोहम्मद जुनेद 53 किग्रा में गोल्ड मेडल, विपिन कुमार ने 42 किलो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, सभी पहलवानों को फूल मालाओं एवं फूड सप्लीमेंट देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने किया l कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रालोद राजू तोमर सिरसली पूर्वप्रधान, चौ नरेंद्र सिंह, रविंद्र मलकपुर, सागर मलकपुर, अंकित मलिक, प्रदीप सिंह, राहुल सिंह, ओमपाल पूनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित