जिला पंचायत के छात्रावास को अवैध कब्जा धारकों से खाली कराने के आदेश ,नहीं दिखी गंभीरता, धीमी रही चाल

जिला पंचायत के छात्रावास को अवैध कब्जा धारकों से खाली कराने के आदेश ,नहीं दिखी गंभीरता, धीमी रही चाल

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर में बने जिला पंचायत के छात्रावास का डीएम राजकमल यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था तथा अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को चिन्हित कर मंगलवार तक छात्रावास को खाली कराने के कड़े निर्देश दिए जाने के बावजूद छात्रावास में रह रहे6 चुनिंदा परिवारों ने ही कमरे व परिसर खाली किया है।

बता दें कि,नगर की संजय मूर्ति के पास मुख्य बाजार से सटा हुआ जिला पंचायत के छात्रावास में वर्षों से लोग अवैध कब्जा कर रह रहे थे। डीएम राजकमल यादव ने अपर मुख्य अधिकारी चंद्रवीर सिंह के साथ छात्रावास के निरीक्षण के दौरान परिसर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित किया गया था और अवैध कब्जाधारियों को मंगलवार तक छात्रावास खाली करने के कड़े निर्देश दिए थे। निर्धारित अवधि में छात्रावास खाली नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश भी दिया गया था। निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रावास परिसर की बिजली व पानी की सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद करा दी थी। 

छात्रावास में लगभग 50 कमरे बने हुए हैं तथा प्रत्येक कमरे में कोई न कोई अवैध रूप से रहता मिला। डीएम के आदेश के बावजूद छात्रावास में लगभग 10 कमरे ही खाली किए गए हैं। नगरवासियों का कहना है कि, बरसों से अवैध कब्जा धारकों पर डीएम के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं, जिससे उनके द्वारा अभी तक अपना सामान समेटने की सोची भी नहीं गई है | उम्मीद जताई कि, जिलानी शीघ्र ही होस्टल का फिर एक बार औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों का क्लास ले सकते हैं |