जिलाधिकारी ने बरुआ डैम के कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर जताई संतुष्टि

जिलाधिकारी ने बरुआ डैम के कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर जताई संतुष्टि

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी के तहत चल रहे बरुआ डैम परियोजना कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जूनियर इंजीनियर ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि स्वीकृत परियोजना, जिसमें बाँध का पुनरुद्धार, गाइड वाल, रेन शूट, और सीपेज ड्रेन का निर्माण शामिल है, के अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। केवल गाइड वाल और पैरापेट की पेंटिंग का काम शेष है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य शासन की मंशा और उच्च मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं। उन्होंने डैम की सड़क नवीनीकरण कार्य की भी समीक्षा की और इसे सही गुणवत्ता का पाया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि डैम में वर्तमान में चार मिलियन घन मीटर पानी उपलब्ध है, जो रबी फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय पर पानी उपलब्ध कराकर उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जाए।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बरुआ डैम परियोजना क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर बनाएगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।