18 वीं.लोकसभा की आधारशिला रखी गई, नरेन्द्र ने मंत्रियों संग ली शपथ

संपन्न हुए आम चुनाव-2024 के बाद बीती शाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों संग महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी ने राष्ट्रपति भवन मे आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम मे शपथ दिलाई।

18 वीं.लोकसभा की आधारशिला रखी गई, नरेन्द्र ने मंत्रियों संग ली शपथ

महेंद्र राज  ( मण्डल प्रभारी )

नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।भारत के इतिहास में पं. जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन हैट्रिक लगाने वाले नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मंजूरी से आज सायं प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।प्रधानमंत्री के अलावा कैबिनेट के लिए नए मंत्रियों ने भी

शपथ ली।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री,5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल होंगे।भारत के 24 राज्यों से इस टीम में सभी सामाजिक समूहों का नेतृत्व करने वाले मंत्रियों को शामिल किया गया है।इसमें 27 अन्य पिछड़ा वर्ग,10 अनुसूचित जाति,5 अनुसूचित जनजाति तथा 5 अल्पसंख्यक शामिल होंगे।इसके साथ ही 18 वरिष्ठ मंत्री मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे।गौरतलब है कि कैबिनेट में भाजपा के सहयोगी दल और गठबंधन राजग के 11 मंत्रियों को उनके अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर लिया गया है तथा 43 मंत्री संसद में तीसरी बार का कार्यकाल पूरा करेंगे या उससे ज्यादा समय तक सेवा दे चुके हैं।39 मंत्री मोदी 2.0 में भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

मोदी 3.0 सरकार में ये होंगे कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सिंह,अमित शाह, नितिन गडकरी,जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान,निर्मला सीतारमण,सुब्रह्मण्यम जयशंकर,मनोहर लाल खट्टर,एचडी कुमार स्वामी,पीयूष गोयल,धर्मेंद्र प्रधान,जीतन राम मांझी,ललन सिंह,सर्बानंद सोनोवाल,वीरेंद्र कुमार,किंज रापुराम मोहन नायडू,प्रहलाद जोशी,जुअल ओराम,गिरिराज सिंह,अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया,भूपेंद्र यादव,गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी,किरन रिजिजू,हरदीप सिंह पुरी,मनसुख मंडाविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान,सी आर पाटिल,राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह,अर्जुन राम मेघवाल,प्रतापराव गणपतराव जाधव, जयंत चौधरी,जितिन प्रसाद,श्रीपद येसो नाइक,पंकज चौधरी,कृष्ण पाल,अठावले रामदास बंधु,राम नाथ ठाकुर,नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल,वी सोमन्ना,चंद्रशेखर पेम्मासानी,एस.पी सिंह बघेल,
शोभा करंदलाजे,कीर्ति वर्धन सिंह,बी.एल वर्मा,शांतनु ठाकुर,सुरेश गोपी को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम मे पड़ोसी देशों के प्रधान मंत्रियो समेत राज्यों के मुख्य मंत्री व फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं।