तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्डे में गिरी चालक घायल।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र की चौकी थुलेंडी अंतर्गत रविवार की दोपहर बाद बछरावां महाराजगंज मार्ग पर रामपुर मोहिद्दीन पुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी।कार में सवार अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल हफीज निवासी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार बछरावां से अपनी कार लेकर जनपद अमेठी के लिए जा रहे थे। कार अचानक अनियंत्रित हो गई। और सड़क के बाएं तरफ जाकर एक गहरे गड्ढे में जा गिरी जिसमें कार चला रहे अब्दुल कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति को राहगीरो की मदद से कार से बाहर निकाला गया। निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। गनीमत रही कि कार में चालक के सिवाय अन्य कोई नहीं था नहीं बड़ा हादसा हो सकता था।