पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

रमेश बाजपेई 

रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जरायम की दुनिया के शातिर अपराधी को एक बार पुलिस ने फिर से जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार से अवैध रूप से रंगदारी मांगे जाने के मामले में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।सिविल लाइन के समीप क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सिंह की हत्याकांड के मामले में भी यह अभियुक्त आरोपी था।जिसको पुलिस ने थाना क्षेत्र से कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया था।कई वर्षों बाद जेल से छुटने पर फिर से रंगदारी और तरह-तरह की आपराधिक घटनाएं शुरू कर दी थी। शिकायत मिलने पर फिर से अभियुक्त को मिल एरिया थाना पुलिस ने,गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि जनपद रायबरेली में चल रहे जल जीवन मिशन का कार्य कर रही एनसीसी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल मड्डडाला ने थाना मिलेएरिया पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 27 नवंबर को प्रशांत यादव का अंकित पूर्व फास्टर ने ऑफिस में जबरदस्ती घुसकर उनसे रंगदारी मांगते हुए चल रहे सारे कार्य का ठेका उन्हें देने के लिए धमकाया गया वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस ने दबिश के दौरान अभियुक्त को थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी आचार्य द्विवेदी नगर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली का रहने वाला है। अभियुक्त पर थाना कोतवाली नगर,थाना गुरबक्शगंज,थाना मिल एरिया सहित अन्य जगहों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और आरक्षी अजय सिंह आरक्षी राजेंद्र सिंह शामिल रहे।