खाद , बीज व कीटनाशक रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व कालाबाजारी रोकने को तीन टीमें गठित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जनपद में खाद, बीज व कीटनाशक रसायनों की कालाबाजारी न हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद की तीनों तहसीलों के लिए अलग अलग टीमों का किया गठन। ये टीमें औचक निरीक्षण करते हुए किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराएंगी।
रबी फसलों की बुआई के दृष्टिगत जनपद के कृषकों को सभी प्रकार के गुणवत्तापूर्ण बीज निर्धारित दर पर उपलब्ब्ता सुनिश्चित कराने एवं कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के उद्देश्य से जनपद के निजी एवं उच्च संस्थानों, बीज निर्माताओं, थोक एंव खुदरा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी व औचक निरीक्षण कर सख्ती के साथ कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तहसीलवार टीमों का गठन किया है। इस क्रम में आज गठित टीमों द्वारा खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया गया ,जिससे कि किसानो को उच्च गुणवत्ता के बीज व दवाई उपलब्ध हो सकें और कोई भी विक्रेता अधिक दर पर कोई भी कृषि संबंधित सामग्री विक्रय ना कर सके। इस दौरान टीम द्वारा कई लाइसेंस धारकों के यहां से खाद बीज के नमूने भी लिए गए हैं।