कोताना में समस्याओं के निस्तारण में कोताही, एसडीएम ने शिकायतों के शीघ्र समाधान व शिविर लगाने के दिए निर्देश
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के कोताना गांव में ढेर सारी समस्याओं से ग्रस्त ग्रामीणों ने साफ सफाई ,कूड़ा कचरा, टूटी पड़ी सड़क तथा सड़क में भी गहरे गड्ढे आदि को ठीक कराने की मांग को लेकर गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन।
कोताना ग्रामवासियों का कहना है कि शिव चौक से लेकर आदिलाबाद रोड तक प्रकाश व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही है, लंबे समय से सभी लाईटें ठप्प पड़ी हुई हैं।लोगों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया गया, मगर इस पर किसी प्रकार का कोई भी ध्यान आकर्षित नहीं किया गया ,जिस वजह से समस्या जस की तस हैं।ग्राम वासियों ने आज इसकी शिकायत एसडीएम मनीष यादव से की है।
इस संबंध में एसडीएम ने कोताना ने गांव की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तुरंत सचिव को निर्देश दिए हैं कि, तुरंत ही प्रकाश व्यवस्था ठीक कराई जाए, जो नाले टूटे पड़े हुए हैं ,उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए । इतना ही नहीं एसडीएम मनीष यादव ने निर्देश दिए कि, ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गांव में शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए । इस मौके पर विनोद कुमार इंद्रसेन जाटव,पं मोनू कुमार रामकुमार गोलू जाटव विपिन जाटव देवदास शर्मा रिंकू कश्यप शिवा कोताना चिंटू विपिन कुमार राजेंद्र मोहन गौरव राकेश अर्जुन प्रदीप आकाश अनुज कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।