बिजली चोरों तथा बकायेदारों के विरुद्ध चला अभियान, 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 2 लाख किए वसूल

बिजली चोरों तथा बकायेदारों के विरुद्ध चला अभियान, 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 2 लाख किए वसूल

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 10 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़कर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा कायम कराया । इसके साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा ना होने के कारण 60 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा 2 लाख रुपए के बकाया बिल की वसूली की गई। 

विद्युत् चोरी की शिकायतों को ध्यान मे रखते हुए अधीक्षणं अभियंता सुभाष चद्रां ने क्षेत्र में विशेष चेकिग अभियान चलाने का निर्णय लिया । अभियान के तहत अधिशासी अभियंता डिविजन प्रथम सचिन कुमार ने चौहान सिटी , कचंन पार्क मे दस लोगों को बिजली चोरी के मामले में रंगे हाथों पकड़ कर स्थानीय थाने में विधुत अधिनियम की धारा के तहत बिजली चोरी का मुकदमा कायम कराया। अधीक्षणं अभियंता सुभाष चंद्रा ने बताया कि ,बिजली चोरी पर नियंत्रण पाने के लिए क्षेत्र में लगातार  विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसके साथ ही विद्युत् विभाग की टीम ने कंचन पार्क कालोनी में पहुंचकर 10 लोगो को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़कर उनके खिलाफ विद्युत् अधिनियम की धारा के तहत बिजली चोरी का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज कराया ।इस अभियान में 60 बकायेदारो के कनेक्शन भी काटे गये व लगभग 2 लाख रुपये बकाया वसूली भी की गई। 

सुभाष चद्रां ने बताया कि, लोनी में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा क्षेत्र मे लगातार छापेमारी की जा रही है। बिजली चोरी से विभाग को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है ।वही स्थानीय नागरिकों में चर्चा है कि ,बिजली चोरों को विद्युत् विभाग से जुड़े हुए लोगों का संरक्षण प्राप्त है, इस कारण वह बिजली चोरी करने से भी नहीं हिचकते।