22 नवंबर को पैंशशर्स एसो का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम देंगे दो सूत्रीय ज्ञापन

22 नवंबर को पैंशशर्स एसो का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम देंगे दो सूत्रीय ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 22 नवम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम की तैयारी समीक्षा जिलाध्यक्ष डा यशवीर सिंह तोमर ने कोर ग्रुप की बैठक में की। 

एसोसिएशन के जिला मंत्री सुरेंद्र पाल 22 नवंबर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को 2 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय बागपत के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। प्रदेश के पेंशनरों की ओर से सरकार से मांग की गई है कि, राशिकरण की कटौती 10 वर्ष के बाद बन्द हो तथा अधिक वसूल की गयी धनराशि को पेंशनर को वापस करने का शासनादेश शीघ्र जारी किया जाय। बताया कि,उत्तर प्रदेश में ही अब तक पेंशनर्स की सैकड़ों रिट याचिकाओं में उच्च न्यायालय द्वारा वसूली पर दिए गये स्थगन के अनुपालन में राज्य सरकार का वित्त विभाग पेंशन से कटौती स्थगित करने का आदेश जारी कर रहा है। इसी तरह संगठन ने मांग की है कि, पेंशनर्स को 65,70 व 75 वर्ष की आयु पर पेंशन वृद्धि का निर्णय यथाशीघ्र कराया जाय।