जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पैंशनभोगियो व पारिवारिक पैंशन पा रही वीर नारियों के लिए विशेष कैंप, सौ पैंशनर्स हुए शामिल
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों एवं वीर नारियों से संबन्धित वार्षिक पहचान एवं शिकायतों के समाधान के लिए पेंशन और पेंशनमागी कल्याण विभाग द्वारा प्रख्यापित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 एवं "स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जनपद बागपत तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों के स्पर्श पेंशनभोगियों / पारिवारिक पेंशनमोभियों (वीर नारियों) की वार्षिक पहचान और शिकायत के निवारण हेतु एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र डीएलसी अभियान 3. 8 नोड, हेडक्वार्टर सब एरिया, मेरठ तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागपत के साथ मिलकर किया गया। इस दौरान लगभग 100 पूर्व सैनिक एवं विधवाओं की वार्षिक पहचान एवं पेंशन से संबंधित शिकायतों का स्पर्श आउट रीच कैम्प में साथ ही साथ निस्तारण किया गया। कार्यकम में नीजर कुमार भामार,वरिष्ठ लेखाधिकारी व उनकी टीम. कर्नल सतविन्द्र सिंह, कर्नल वेटरन, मेजर संजय श्रीवास्ताव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मिलकर प्रतिभाग किया।