प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 70 गर्भवतियों की जांच ,10 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हित

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी पर आयोजित विशेष शिविर में 70 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 10 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी में चिन्हित किया गया, जिन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह व उपचार प्रदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर ने किया। उन्होंने बताया कि, मातृ और शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान जरूरतमंद 65 गर्भवतियों के निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराए गए। शिविर में डॉ प्रियंका कंसाना ने गर्भवतियों की जांच कर परामर्श व उपचार प्रदान किया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, आरिफा तबस्सुम, एलटी नफीस खान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।