गुरुकुल विद्यापीठ में सेमिनार : विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग डिप्लोमा की दी जानकारी

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में खेकड़ा स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में रोजगार उन्मुख सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा उससे जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।सेमिनार का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया।
विशेषज्ञ वक्ताओं ने इंटरमीडिएट के बाद आईटीआई से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम करने के लाभ, प्रवेश प्रक्रिया तथा भविष्य में उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधानपूर्ण उत्तर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, शिक्षिका राखी झा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।