स्याद्वाद जैन एकेडमी में णमोकार महामंत्र का पाठ ,विद्यार्थियों ने लिया आत्मकल्याण का संकल्प

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।विश्व णमोकार दिवस के अवसर पर बड़ागांव की स्याद्वाद जैन एकेडमी में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। णमोकार मंत्र के जाप के साथ विद्यार्थियों ने आत्मकल्याण का संकल्प लिया।
भगवान महावीर की जंयती की पूर्व संध्या और विश्व णमोकार दिवस पर बड़ागांव की स्याद्वाद जैन एकेडमी के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने एक साथ मधुर संगीतमय ध्वनि में 11 मिनट तक णमोकार महामंत्र का उच्चारण किया। मंत्रोच्चार के दौरान वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। संस्था के प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि, आयोजन के माध्यम से छात्रों को आत्मकल्याण, संयम और समभाव की भावना से ओत-प्रोत जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।