जिलाधिकारी ने रमाला चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक, नये गन्ना सत्र की तैयारियां तेज, समय से होगी गन्ना पेराई
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद की रमाला सहकारी चीनी मिल व आटसोर्सिंग संस्था मैसर्स उत्तम सुकोटेक के अधिकारियों के साथ की बैठक तथा गतवर्ष चीनी मिल मे आयी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और आगे की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान प्रबन्धक शादाब असलम द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान मे आउटसोर्सिंग संस्था का चयन समय से हो चुका है, जिनके द्वारा डिस्मेंटलिंग के सभी कार्य किये जा चुके हैं और चीनी मिल के रिपेयरिंग का कार्य प्रगति पर है, जो 50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। पेराई सत्र 2023-24 समय से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये गये कि , चीनी मिल गेट व बाह्य क्रय केन्द्रो पर किसी भी किसान को कोई समस्या न रहे, सभी कर्मचारी कृषको के साथ मृदु भाषा का प्रयोग करें व किसानों का सम्मान करें ,वहीं उनके बैठने उठने की व्यवस्था भी ठीक हो, शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए तथा जो भी किसान आए उनकी समस्याओं को सुनें और तत्काल समाधान करायें। कहा कि, क्षेत्र का कोई भी किसान रमाला चीनी मिल से परेशान न हों, चीनी मिल के सभी अधिकारी समय-समय पर गेट व बाह्य क्रय केन्द्रो का भ्रमण करेंगे और किसानो की समस्याओं को जानेंगे, जिससे किसानो और चीनी मिल के बीच अच्छा समन्वय स्थापित होगा।
इस अवसर पर बैठक में शादाब असलम, प्रधान प्रबन्धक डीके द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता आरके त्रिपाठी, मुख्य रसायनविद् मनीष अग्रवाल, मुख्य लेखाकार, राम सेवक यादव, मुख्य गन्ना अधिकारी, सुनील कुमार, ईडीपी रमाला चीनी मिल की ओर से व मैसर्स उत्तम सुकोटेक की ओर से अजय कुमार उपाध्यक्ष व संजय सिंह, ऑपरेशन मैनेजर आदि मौजूद रहें।