चित्रकूट - पहाड़ी थाना अंतर्गत लोहदा गांव में तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर ज़िले के बिधुना गांव के निवासी छोटे निषाद उर्फ रामबाबू निषाद अपने चचेरे भाई एवं भतीजे के साथ गमलगट्टे के फूल तोड़ने का लम्बे अरसे से काम करता था इसी सिलसिले में चित्रकूट जिले के लोहदा गांव में आया था मृतक रामबाबू मिर्गी का रोगी भी था अचानक मिर्गी आने से वह गहरे पानी मे चला गया जब उसके भाई और भतीजे ये देखा तो गांव के लोगो से मदत की गुहार लगाई लेकिन कोई मिला नही काफी देर बाद जब ये बात बगल के गांव सगवारा मे पता चली तो वहां के मौजूदा प्रधान रामेश्वर वर्मा अपने आदमी सहित मौके पर मदत के लिए पहुंचे लेकिन गहरे पानी की वजह से पानी में उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी और मौके मे कोई भी गोताखोर न होने की परिस्थिती में स्वयं ग्राम प्रधान सगवारा रामेश्वर वर्मा एवं सगवारा के नवयुवक रमेश केवट तथा लोहदा ग्राम पंचायत के घनश्याम श्रीवास एवं ललउ श्रीवास आनन फानन में तालाब में कूदकर युवक को तलाश कर तालाब से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वहीं मृतक के चाचा ने बताया की रामबाबू को मिर्गी आने की वजह से रामबाबू की पत्नी अपने बच्चों के साथ इसे छोड़कर अन्य जगह रहने लगी थी ।
ब्यूरो रिपोर्ट-रामेन्द्र सिंह