बुराई छोटी हो या बड़ी , उन्नति के मार्ग में बनती है बाधक, शीघ्र दूर करें : रवि शास्त्री

बुराई छोटी हो या बड़ी , उन्नति के मार्ग में बनती है बाधक, शीघ्र दूर करें : रवि शास्त्री

••योग व चरित्र निर्माण के आवासीय शिविर के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से जून माह में आयोजित होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज तमेलागढ़ी में सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बेटियों से कहा,बुराई छोटी हो या बड़ी,  व्यक्ति का विनाश कर ही देती है। उदाहरण दिया कि, जैसे ट्रक के टायर में पंचर छोटा हो या बड़ा ,सारी हवा को निकाल ही देता है। जब तक आपके जीवन में गुण बने रहेंगे, वह आपको भी सुख देंगे और दूसरों को भी। अतः गुणों को सदा बढ़ाते रहना चाहिए तथा दोषों का सदा नाश करते रहना चाहिए। 

दूसरी ओर सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर, जनता इंटर कॉलेज पलडी, राम मेहर विद्यालय गांव गागनौली, देव पब्लिक स्कूल भडल में भी संपर्क कर योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रुकुम पाल यादव, प्रबंधक देवेंद्र सिंह, प्रबंधक राजीव राणा, प्रबंधक विपिन पंवार प्रधानाचार्य प्रतिभा आर्या, प्रधानाचार्य कुलदीप , शिवकुमार, मास्टर शक्ति सिंह  आदि उपस्थित रहे।