डीएम ने किया कृषि कल्याण केन्द्र झिंझाना का निरीक्षण
खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार, खामियां दुरूस्त करने के निर्देश
शामली। डीएम रविन्द्र सिंह ने शनिवार को 80.14 लाख की कीमत से बने कृषि कल्याण केंद्र झिंझाना का निरीक्षण किया तथा खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जांच के बाद ही बिल्डिंग की हैंडओवर कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को डीएम रविन्द्र सिंह ने कृषि कल्याण केन्द्र झिंझाना का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कृषि कल्याण केंद्र पर बने मीटिंग हॉल, कीटनाशक गोदाम, प्रभारी कार्यालय, पुरुष, महिला, दिव्यांग हेतु बनाये गये शौचालयों का निरीक्षण किया तथा कई खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए खिड़की में क्वालिटी के शीशे लगाने के निर्देश के साथ ही फर्नीचर आदि का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने केंद्र की बिल्डिंग की छत पर फिनिशिंग का कार्य कराने के निर्देश दिये ताकि पानी की रुकावट ना हो। प्रभारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कृषि कल्याण केंद्र पर किसानों को बीज वितरण और दवाई का वितरण किया जाएगा। केंद्र के प्रथम तल पर मीटिंग हॉल में किसानों से संबंधित मीटिंग आयोजित होगी। निरीक्षण के समय डीएम ने निर्देशित किया कि केंद्र की बिल्डिंग को हैंड ओवर कराने से पहले टेक्निकल टीम गठित करते हुए जांचोपरांत ही बिल्डिंग की हैंड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। डीएम ने केंद्र के बाहर खाली जमीन को समतलीकरण कराते हुए बगीचा बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डा. हरेंद्र सहित कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल सहित कृषि विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।