कैराना। कस्बे मे शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये जनपद पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने पुलिस टीम के साथ फलैंग मार्च निकाला
सोमवार की देर सांय जनपद पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार , सीओ अमरदीप मौर्य ने पुलिस बल के साथ कस्बे मे शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतू फलैंग मार्च निकाला फलैंग मार्च कोतवाली कैराना से प्रारम्भ होकर कस्बे के शामली बस स्टैण्ड, चौक बाजार, बेगमपुरा, जोडवा कुॅआ, पुराना बाजार, निर्मल चौराहा, जामा मस्जिद, ईदगाह, खुरगान रोड से होते हुए कस्बे के चौक बाजार मे स्थित किलोगेट चौंकी पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान सीओ अमरदीप मौर्य, उपनिरीक्षक राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।