टपराना में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस
झिंझाना। क्षेत्र के गांव टपराना में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर गौकश मौके से फरार पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय व एक गौवंश के कटे अवशेष सहित गौमांश बरामद किया है। पुलिस ने गौमांस को दबाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गांव टपराना बुद्धपुरा रोड पर पुलिस को मुखबिर द्वारा गौकशी की सूचना मिली। जिसके बाद उपनिरीक्षक पवन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर गौकशी कर रहे गौकश मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय व गौवंश के कटे अवशेष एवं गौकशी के उपकरण बरामद किये। पूछताछ में गौकशी करने वाले आरोपी यूनूस पुत्र सलीम अपनी पत्नी शबनम के साथ गौकशी कर रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गये। मौके से मिले गौमांस को पुलिस ने दबाकर गौकशी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया टपराना गांव में गौकशी की सूचना मिली थी जिसमें आरोपी फरार हो गये। मौके से एक जिंदा गौवंश एवं गौमांस बरामद किया है। गौमांस को दबाकर गौकशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वही गौकशो की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है।