भोले बाबा पर काबड़ियों ने निधौलीकलां में किया जलाभिषेक।

भोले बाबा पर  काबड़ियों ने निधौलीकलां में किया जलाभिषेक।

एटा। जनपद एटा के कस्बा निधौली कला के मोहल्ला साडूपूरा में द्वितीय सुपरफास्ट कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ढोल- नगाड़े, डीजे के साथ भगवान शिव भक्त कावड़ लेने कछला घाट पहुंचे, और वहां पर गंगा में स्नान करके और कावड़ भरकर श्रद्धालु वापस निधौली कला के लिए रवाना हुए, और उन्होंने भोले बाबा का सादुपुरा बगीची में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर पंचायत विकास संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि सावन मास में कावड़ यात्रा का चलन काफी पुराना है और भगवान भोले के भक्ति इस यात्रा में भाग लेते हैं और धूमधाम से कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं। इससे शिवभक्तों में मानसिक संतुष्टि प्राप्त होती है और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता एडवोकेट ने शिव भक्तों और बच्चों को फल वितरण किए, कार्यक्रम में उपस्थित कृष्णकांत,राजकुमार, धीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, गिर्राज कुमार ने कावड़ उठाई, यात्रा व कार्यक्रम में शामिल कमलकांत वर्मा,हृदेश कुमार,देवेंद्र कुमार,सुनील कुमार, अंकित लोधी, मोहित, योगेन्द्र सिंह, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश, मुनेंद्र, सोनू, मोनू, राकेश, मनोज, जितेंद्र, रवि, निर्मल, यतेंद्र, बासदेव, चरन सिंह, देवलाल लोधी, देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट, सरिता एडवोकेट के साथ ही मोहल्ले की सम्मानित शिवभक्त महिलाओ, बच्चों ने भाग लिया।