रोटरी क्लब एटा और इनरव्हील क्लब एटा के संयुक्त प्रयास से जबरदस्त ठंड से जूझ रहे मजदूरों और उनके बच्चों को वितरित किए गरम कपड़े ।

रोटरी क्लब एटा और इनरव्हील क्लब एटा के संयुक्त प्रयास से जबरदस्त ठंड से जूझ रहे मजदूरों और उनके बच्चों को वितरित किए गरम  कपड़े ।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। रोटरी क्लब एटा और इनरव्हील क्लब एटा के संयुक्त प्रयास से गंजडुंडवारा रोड पर स्थित कई ईंट भट्टो पर दो दिन से रोज जाकर जबरदस्त ठंड से जूझ रहे मजदूरों और उनके बच्चों को गर्म कपड़े, जैसे स्वेटर, जैकेट, टोपा, मोजा,पजामा, कम्बल उनकी जरूरत को पूर्ण करने का अथक प्रयास जारी रखते हुए भोजन समिग्री के साथ बांटे सभी को पूरी सब्जी के पैकेट भी दिये, रोटरी क्लब एटा हर समय समय पर समाज के छेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहती है इस कार्यक्रम मे रोटरी क्लब एटा की तरफ से अध्यक्ष नीरज गुप्ता, कोषाध्यछ साजन देव वार्ष्णेय, डॉयरेक्टर सनी जैन,और ऋषभ गुप्ता शामिल हुए व इनरव्हील क्लब एटा की तरफ से नेहा जैन, ज्योति गुप्ता, साधना देव,रितिका जैन, नेहा जैन, दिव्या राज् सक्सेना आदि शामिल हुए।