पत्रकारहित की माँग को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री के नाम डीएम को देगें ज्ञापन।

पत्रकारहित की माँग को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री के नाम डीएम को देगें ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन और माँग पूरी न होने पर भूख हड़ताल।

परिवहन निगम की बसों में अखबार यात्रा बसूली पर लगे रोक, पत्रकार एवं पत्रकार परिवारों को बसों में मिले समुचित स्थान।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा


एटा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के वेतन भोगी चालक परिचालको द्वारा गैर जनपदों प्रांतों से आने जाने बाले अखबारों के बंडलों के पैसे लिये जाते हैं इससे बिना वेतन लेनें बाले अखबारों के सम्पादकों एवं प्रतिनिधियों पत्रकारों का आर्थिक तरीके से दोहन किया जाता हैं, जो माननीय प्रधानमंत्री जी के भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत बनाने के प्रयासों के पूर्णतः विपरीत हैं, इसके अलाबा यात्रा के समय निगम की बसों में पत्रकार और परत्कार परिवारों को उचित स्थान नहीं दिया जाता हैं। इन समस्याओं को लेकर 19 अगस्त को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद एटा को एक ज्ञापन माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सौपा जायेगा और एक माह के भीतर उपरोक्त माँगों का सहयोगात्मक समाधान नही किया गया तो 19 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट के धरना प्रदर्शन स्थल पर भूख हड़ताल होगी ।

भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत अभियान के समर्थन में एटा से उठेगी पत्रकार की आबाज।