एटा के शहीद पार्क में पत्रकारों की सम्पन्न हुई बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
सरदार भगत सिहं की शरण में पत्रकारों ने बनाई ज्ञापन की रणनीति
एटा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रविवार को शहर के शहीद पार्क स्थित सरदार भगत सिहं की प्रतिमा के समक्ष पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक बबलू चक्रबर्ती के आवाहन पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता अमोल श्रीवास्तव एवं संचालन स्वयं बबलू चक्रबर्ती ने किया । बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम जनपद के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपनें का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक समापन के बाद मारहरा थाने के सिपाही द्वारा दो पत्रकारों से की गई अभद्रता मामले में सभी पत्रकार जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक से मिले और कार्यवाई की माँग की । एएसपी ने प्रकरण को गम्भीरता से लिया और न्याय का भरोसा दिया। इस दौरान जिला मुख्यालय के अलाबा, अलीगंज, मारहरा, जैथरा आदि स्थानों के तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।