समाजसेविका के निधन पर शोक सभा का आयोजन

समाजसेविका के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय/जिला चिकित्सालय, एटा के पूर्व नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 चेतन देव शर्मा, केशव देव शर्मा, प्रेम देव शर्मा की माताजी तथा डा0 रोहित शर्मा एवं डा0 कृशान्त शर्मा व मुदित शर्मा की दादी जी समाज सेविका श्रीमती शीला देवी पत्नी स्व0 श्रीनिवास शर्मा, निवासी सुनहरी नगर एटा का विगत दिनांक 21 मई, 2024 को सायं लगभग 7 बजे बीमारी के कारण निधन हो गया उनकी आयु लगभग 90 वर्ष थी। स्वर्गीय शीला देवी का अन्तिम संस्कार दिनांक 22 मई, 2024 को एटा के शमशान घाट भूतेश्वर पर किया गया। उनकी शव यात्रा में काफी भीड़ थी। समाज सेविका शीला देवी के निधन दैनिक प्रकाश कार्यालय, एटा पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना, मदन गोपाल शर्मा, संपादक राष्ट्रीय कोहिनूर, बबलू चक्रवर्ती संपादक मन्सुख टाइम्स, संवाददाता मिथुल गुप्ता पत्रकार, संदीप शर्मा पत्रकार, सुनील मिश्रा पत्रकार सहित काफी संख्या में पत्रकारों, समाज सेवियों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने उपस्थित होकर स्वर्गवासी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से डा0 एस0 चन्द्रा, सी0एम0एस0, डा0 ब्रजेश सिंह, वरिष्ठ नेत्र सर्जन मेडीकल कालेज, सैफई, डा0 सत्यम गुप्ता, वरिष्ठ नेत्र सर्जन मेडीकल कालेज, एटा, डा0 आर0एस0 शुक्ला पूर्व निदेशक नेत्र विभाग, डा0 एच0वी0 गर्ग नेत्र परीक्षण अधिकारी, अशोक कुमार, श्रीमती योगेश वार्ष्णेय, प्रेम शंकर वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, श्योराज सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी, दिवारी लाल यादव, पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एटा, दिलीप कुमार, पूर्व एस0एल0टी0, डा0 पातीराम राजपूत, आगरा, सुभाष चन्द्रा, निर्मल कुमार, देवेन्द्र सिंह, बबलू शुक्ला एक्सरे विभाग, संजीव चौहान, डा0 आई0जी0 गोस्वामी पूर्व फार्मेसी अधिकारी।