कुल 540 पोलिंग पार्टियों के 2112 कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

कुल 540 पोलिंग पार्टियों के 2112 कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

••48 कार्मिक प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थिति

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ,सकुशल, संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1 से लेकर 270 पार्टी संख्या तक प्रशिक्षण दिया गया ,जबकि द्वितीय पाली में 271 से 540 पार्टी संख्या तक प्रशिक्षण दिया गया। 

मतदान सही तरीके से संपन्न कराने के लिए एक पार्टी में 4 मतदान कार्मिकों को रखा गया है ,जिसके क्रम में आज 2160 कुल कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था , लेकिन 48 कार्मिक प्रशिक्षण लेने में अनुपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डी के सक्सेना   सहित आदि उपस्थित रहे।