तुगाना में तालाब पर अतिक्रमण है जलभराव का मुख्य कारण, जिलाधिकारी कराएंगे निवारण

तुगाना में तालाब पर अतिक्रमण है जलभराव का मुख्य कारण, जिलाधिकारी कराएंगे निवारण

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जहां लोग गर्मी और लू से परेशान हैं वहीं तुगाना के ग्रामीण वर्षा के कारण होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान को चिंतित हैं। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर गाँव के तालाब पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। 

समाजसेवी मनीष चौहान के नेतृत्व में तुगाना के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले तथा उन्होंने तालाब पर किए गए अतिक्रमण हटवा कर जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिए ज्ञापन दिया। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि, एक सप्ताह के भीतर ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर मनीष चौहान, गौरव ,नीटू महीपाल, संजय कृष्ण वीर आदि भी उपस्थित रहे।