110 वर्ष की आयु पूरी करके स्वर्ग सिधारी समाज सेविका ज्वाला देवी एटा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा समाज सेविका श्रीमती ज्वाला देवी पत्नी स्व0 प्रताप सिंह निवासी ग्राम पलिया (फिरोजाबाद) का दिनांक 24 जून, 2024 की रात को आकस्मिक निधन हो गया उनकी आयु 110 वर्ष थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि 110 वर्ष की आयु तक समाज सेविका अपने कार्य स्वयं करती थी उनकी आँखों की रोशनी इतनी अच्छी थी कि उम्र के इस पड़ाव में भी वह सुई में धागा डाल लेती थी तथा महिलाओं को समाज सेवा के लिये प्रेरित करती थी। अन्याय सहना उनके स्वभाव में नही था। यदि किसी महिला के साथ कोई अन्याय कर रहा है तो वह तुरन्त उसकी ढाल बन कर खड़ी हो जाती थी। उनके निधन से क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है एक युग का अन्त हो गया उनके निधन के बाद क्षेत्र की महिलायें शोक में डूबी हुई हैं तथा उनके द्वारा किये गये कार्याे का गुणगान करते हुये नहीं थक रही है। समाज सेविका ज्वाला देवी का विमान पूरे गाँव में घुमाया गया। अन्तिम संस्कार 25 जून, 2024 को उनके पैत्रिक गाँव पलिया में ही किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र सिंह पाल यादव द्वारा दी गयी। उनकी शव यात्रा में अपार भीड़ थी। ज्वाला देवी के निधन का समाचार सुनकर श्री राजेश यादव, अतर सिंह यादव, मुकुट सिंह, भूरे सिंह, कैप्टन एजेन्ट सिंह, पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवारी लाल यादव, जयपाल सिंह (एस0आई0), भीषम पाल, जय प्रकाश, माया प्रकाश, शोभी यादव, बौबी यादव, अंकित, सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार (गोलू), अरविन्द यादव (मोनू), विनोद कुमार, टिंकू, गोपाल यादव, शिवराज सिंह, मुन्नालाल सहित अनेकों समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उनके निवास स्थान पर पहुॅच गये तथा अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये उनको अन्तिम विदाई दी।
upno1news परिवार समाज सेविका स्व0 ज्वाला देवी की आत्मा की शांति एव शोकाकुल परिवार के धैर्य ईश्वर से प्रार्थना करता है।