प्राचीन कैलाश मन्दिर पर हुआ विशाल भण्डारा

प्राचीन कैलाश मन्दिर पर हुआ विशाल भण्डारा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। एटा के प्राचीन कैलाश मन्दिर पर श्रीमती रत्नेश पत्नी स्व0 अनुराग यादव सुपुत्री दिवारी लाल यादव, हाल निवासी वर्मा नगर आगरा रोड, एटा द्वारा दिनांक 24 जून, 2024 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया सर्व प्रथम साधू सन्तों को भोजन कराकर उनको वस्त्र भेंट किये गये उसके बाद भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कैलाश मन्दिर पर आने वाले भक्तजनों एवं मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुुओं ने भण्डारा स्थल पर रूक कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर दिवारी लाल यादव पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, जयपाल सिंह यादव (सव इंस्पेक्टर पुलिस), श्रीमती चन्द्रमुखी, मीरा देवी, विनोद कुमार, अभिषेक, अमन, प्रिया, प्रीति यादव, अरविन्द यादव, गोलू यादव, अभिकल्प यादव, दक्ष कुमारी, संजय यादव, राकेश (ए0पी0ओ0), ऊषा देवी, अजय यादव, आदित्य, अनिल यादव, हर्ष यादव, जितेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, लालाराम, टिंकू यादव, हतेन्द्र सिंह, बबलू यादव, बौबी, अकित, शोभी यादव, सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, श्रीमती प्रेमलता सक्सैना, श्रीमती हेमलता, (हेमा सिंह), श्यौराज सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी, सुधीर सक्सैना पत्रकार सहित अनेकों शुभचिन्तक एवं निकटतम सम्बन्धी उपस्थित रहे। upno1news परिवार भण्डारें की आयोजक श्रीमती रत्नेश कुमारी यादव उर्फ सोनू की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।