कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित विद्या ज्ञान परीक्षा बडौत और बागपत में संपन्न
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | श्री यमुना इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा संपन्न। परीक्षा केंद्र पर विकास क्षेत्र बागपत, पिलाना एवं खेकड़ा के बच्चे सम्मिलित हुए।
प्रधानाचार्य मुकेश राज ने बताया कि प्रथम पाली में 288 में से 225 बालिकाओं ने परीक्षा दी और द्वितीय पाली में 266 बालकों में से 198 बालकों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 554 छात्र-छात्राओं में से 423 छात्र-छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुए।परीक्षा को संपन्न कराने में विद्याज्ञान से शिव कान्त त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, अशोक अंतिल,परविंद्र कुमार, राहुल धामा एवं जिला समन्वयक धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे।
दूसरी ओर बडौत के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में विकास क्षेत्र बडौत,छपरौली एवं बिनोली की परीक्षा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य वकील चंद जैन ने बताया कि ,प्रथम पाली मे 349 मे से 227 एवं द्वितीय पाली मे 327 में से 218 अर्थात कुल 676 में से 445 बच्चो ने परीक्षा दी।