राज्यमंत्री केपी मलिक ने जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित 11 प्रवक्ताओं एवं 1 सहायक अध्यापक को दिए नियुक्ति पत्र
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र |
प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ में प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापक आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण किये गए ,जिस के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के वन एवं जंतु पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि,अध्यापक का कद बहुत बड़ा होता है ,जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है ,सभी नव चयनित शिक्षक अपने पद के अनुसार अपने दायित्व का सत्य निष्ठा , ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करें, क्योंकि आपकी दी हुई अच्छी शिक्षा से ही एक अच्छे विद्यार्थी का निर्माण होगा ,जो प्रदेश व देश के भविष्य के काम आएगा |
नियुक्ति पत्र वितरण के समय बागपत में 12 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें 11 प्रवक्ता व 1 सहायक अध्यापक हैं | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने लोक सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।