सदरपुर में रास्ता बना तालाब ग्रामीणों का पैदल आवागमन हुआ प्रभावित।

सदरपुर में रास्ता बना तालाब ग्रामीणों का पैदल आवागमन हुआ प्रभावित।


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। क्षेत्र के गांव सदरपुर में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। गांव के रास्ते पर नालियां अवरुद्ध होने के कारण जलभराव हो गया है जिससे गंदा पानी भरकर तालाब का रूप ले रहा है। वही ग्रामीण सनी चौधरी का कहना है कि नाली अवरुद्ध होने पर रास्ते पर जलभराव हो गया है साथ में कीचड़ जमा हो गया है जिससे आए दिन राहगीर फिसलकर गिरते रहते हैं। और चोटिल भी हो चुके हैं इस जलभराव के कारण मच्छर पैदा हो गए हैं एवं वातावरण दूषित हो गया है जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो गया है ग्राम वासियों ने पंचायत अधिकारी से अवरुद्ध नालियों की सफाई करवाने की मांग की है। वहीं ग्रामवासी सनी चौधरी का कहना है की पिछले लंबे समय से गंदे पानी की जलभराव की समस्या बनी हुई है रास्ते के साथ बनी नाली की सफाई न होना वह नालियों को अवरुद्ध करने से गांव का गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। जलभराव इतना ज्यादा है कि रास्ता नजर नहीं आता रास्ते से लोगों को पैदल निकलना भी दूभर हो गया है आए दिन बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं बुजुर्गों को रास्ते निकलने में काफी परेशानी होती है गंदे जल भराव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि गांव में पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होना वास्तव में जलभराव का कारण है। नालियों की सफाई न होने के कारण बारिश के पानी ने रास्तों ने तालाब का रूप ले लिया है।