राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर मनाया कुष्ठ रोग निवारण दिवस ,कुष्ठ उन्मूलन की ली शपथ

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर मनाया कुष्ठ रोग निवारण दिवस ,कुष्ठ उन्मूलन की ली शपथ

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा |महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लाक क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की शपथ ली ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केअधीक्षक डा अरविंद मलिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने और जिले से कुष्ठ बीमारी को समाप्त करने का संकल्प लिया गया। बताया कि ,कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने व उनकी देखरेख करने से कुष्ठ रोग नहीं फैलता है।

 उन्होंने कहा कि, कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से किसी को भी कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को उनके नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके इलाज के लिए एमडीटी (मल्टी ड्रग थेरेपी) का उपयोग किया जाता है।  

इस दौरान सीएचसी के अलावा पीएचसी व उपकेन्द्रों पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोगी की सेवा की शपथ ली। शपथ के दौरान डा ताहिर, डा जतिन बंसल, डा सुनीता, संजीव सांगवान आदि मौजूद रहे।