परीक्षा लेने आए परीक्षक का पुष्पवर्षा कर किया सम्मान सकुशल संपन्न हुआ भूगोल प्रयोगात्मक इम्तिहान।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में मंगलवार को भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने आए परीक्षक का कॉलेज की छात्राओं ने उनके आगमन पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर अतिथियों का सम्मान किया गया इसके पश्चात परीक्षा प्रारंभ की गई। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि मंगलवार को भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई जिसमें 46 छात्र-छात्राओं परीक्षा में हिस्सा लिया सभी 46 छात्र-छात्राओं में केवल एक छात्र अनुपस्थित रहा। कॉलेज में जनपद अलीगढ़ से परीक्षा लेने आए परीक्षक का छात्राओं ने सर्वप्रथम विद्यालय में आगमन पर तिलक कर तथा पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत सम्मान किया। उसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी ने परीक्षक के साथ विद्यालय का भ्रमण किया उसके उपरांत परीक्षक ने छात्र-छात्राओं की मौखिक , लिखित परीक्षा ली परीक्षक ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 19 विद्यालयों में परीक्षा संपन्न कराई है। लेकिन विद्यालय के सौंदर्य करण छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता तथा कॉलेज में अन्य संसाधनों को देख सर्वोत्तम पाए जाने पर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं कॉलेज प्रशासन की जमकर सराहना की। और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं की।