राजस्व विभाग ने कृष्णा नदी के किनारे अतिक्रमण को कराया कब्जा मुक्त

निवर्तमान सभासद पति पर लगा था अतिक्रमण करने का आरोप

राजस्व विभाग ने कृष्णा नदी के किनारे अतिक्रमण को कराया कब्जा मुक्त

राजस्व विभाग ने कृष्णा नदी के किनारे अतिक्रमण को कराया कब्जा मुक्त

ब्यूरो अवनीश शर्मा 

- नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पैमाइश की

- निवर्तमान सभासद पति पर लगा था अतिक्रमण करने का आरोप

थानाभवन- कृष्णा नदी पर जेसीबी चलाकर एवं मिट्टी भराव कर अतिक्रमण करने के मामले में राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश करते हुए कब्जा धारी से कृष्णा नदी की जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए नगर पंचायत की जेसीबी से निशानदेही कर सीमांकन किया। मौके पर कृष्णा नदी के काफी सारे भूभाग पर पेड़ आदि लगाकर कब्जा किया गया था।

शामली जनपद में थानाभवन नगर पंचायत कार्यालय के पास से होकर गुजर रही कृष्णा नदी की जमीन पर निवर्तमान सभासद पति के द्वारा जेसीबी चलाकर मिट्टी भराव का कार्य किया जा रहा था। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ एवं मीडिया में प्रकाशित होने के बाद राजस्व विभाग की टीम नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मौका मुआयना करने पहुंची। जहां पैमाइश करते हुए कृष्णा नदी भूमि पर किए गए कब्जे को कब्जा धारी से मुक्त कराया। टीम ने मौके पर ही नगर पंचायत की जेसीबी से खाई खोद कर जगह का सीमांकन किया। मौके पर कृष्णा नदी की जमीन पर काफी बड़े हिस्से पर पेड़ लगाकर भी कब्जा किया गया था। वहीं कुछ हिस्से पर मिट्टी डाल दी गई थी। अब नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा नदी की जमीन को कबजा मुक्त करा दिया। इस मामले में अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि उनकी जानकारी में मामला आया था जिसके बाद राजस्व विभाग के साथ मिलकर कृष्णा नदी की सरकारी जमीन का सीमांकन कराया गया है। जमीन पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसके लिए भविष्य में इस जगह पर पिलर आदि लगा दिए जाएंगे। वही राजस्व निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि हल्का लेखपाल के साथ टीम बनाकर पैमाइश की गई हैं। कृष्णा के कुछ हिस्से पर कब्जा मिला था। जिसको कब्जा मुक्त करा लिया गया है। हालांकि कब्जा धारी के खिलाफ राजस्व विभाग की टीम ने अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। कृष्णा नदी के किनारे अतिक्रमण एवं कब्जे का यह अकेला मामला नहीं है अन्य कई जगहों पर भी इसी तरह का अतिक्रमण किया जा रहा है। पैमाइश करने में राजस्व विभाग की टीम में राजस्व निरीक्षक सुनील दत्त शर्मा, हल्का लेखपाल मीनाक्षी, लेखपाल अश्वनी कुमार,लेखपाल अंकुर कुमार, नगर पंचायत लिपिक संजय कुमार नगर पंचायत कर्मचारी वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।