कृषक इंटर कॉलेज प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव को सम्मानित किया।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश दीपक कुमार को सम्मानित किया गया इसके पश्चात प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व प्रभारी भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ मेरठ मंडल एवं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार जी को माध्यमिक स्कूलों की विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया और उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया और कॉलेजों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में भी अपने स्तर से मांग की ताकि माध्यमिक स्कूलों में साफ सफाई समय से निरंतर होती रहे। माध्यमिक कॉलेजों में क्लेरिकल स्टॉप मैं भी नयी भर्ती कराए जाने की मांग की जिस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर कराए जाने का प्रयास किया जाएगा ।प्रधानाचार्य परिषद मेरठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्यो की समस्याओं के से अवगत कराया और उनके समाधान के संबंध में विचार विमर्श किया और नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम समय सारणी अन्य बिंदु आदि के संबंध में भी अवगत कराया दीपक कुमार बहुत मिलनसार व्यवहारिक कार्य कुशल ईमानदार सबकी सुनने वाले सब का सही कार्य करने वाले कर्मठ अधिकारी है जिनसे सभी को बहुत आशा है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह एवं प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार दोनों ने प्रमुख सचिव दीपक कुमार की प्रशंसा एवं सराहना की। वह सबकी बात बड़ी तसल्ली से सुनते हैं और उसका समाधान भी बहुत तरीके से निकालकर अच्छा कार्य करते हैं।