ग्राम पंचायत की भूमि पर 40 वर्षों से रह रहे बंगाली समाज के लोगों को मिला नोटिस मचा हड़कंप
ब्यूरो इसरार अंसारी
बंगाली समाज के लोगों ने तहसीलदार कार्यालय पर पहुंचकर किया हंगामा ग्रामीणों ने कहा उनके पास मौजूद सभी दस्तावेज बीजेपी को वोट दी और उन्हीपर अत्याचार
मवाना तहसील थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने पिछले 40 वर्षों से ग्राम पंचायत की भूमि पर न्यायालय द्वारा तहसील को आदेश प्राप्त होने के बाद उक्त भूमि को खाली कराने के नोटिस मिलने पर बंगाली समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है। बता दें कि शुक्रवार को मवाना तहसील क्षेत्र एवं हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला गोसाई मैं 40 वर्षों से ग्राम पंचायत की भूमि पर निवास करने वाले लगभग 80 परिवारों की महिलाओं पुरुषों ने तहसील पहुंचकर तहसील आकांक्षा जोशी के कार्यालय पर हंगामा करते हुए न्यायालय के द्वारा उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के तहसीलदार के द्वारा दिए गए नोटिस के बाद बंगाली समाज के लोगों में हड़कंप मच गया। बंगाली समाज के लोगों ने कहा कि ग्राम नगला गोसाई में लगभग 40 वर्षों से बंगाली समाज के लोग रहते आ रहे हैं। और उनके पास आधार कार्ड राशन कार्ड तथा वोटर लिस्ट में उनके नाम अंकित है और वह विधानसभा लोकसभा तथा निकाय चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं। आरोप है कि इसके बावजूद भी हिंदू बंगाली समाज पर इस प्रकार का अत्याचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार का अत्याचार बंद नहीं हुआ तो वह कहां जाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि कोई मजदूर है तो कोई भीख मांग कर अपना गुजारा करता है तथा कोई कूड़ा बीन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। बंगाली समाज के लोगों ने कहा कि अगर यही कानून है तो वह परिवार संग गंगा नदी में कूदकर अपने प्राण त्याग देंगे।