जनपद के रजपुरा ब्लॉक में अटल भूजल योजना के प्रशिक्षण का समापन।

जनपद के रजपुरा ब्लॉक में अटल भूजल योजना के प्रशिक्षण का समापन।


 मेरठ किठौर संवाददाता। जनपद के रजपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सियाल में अटल भूजल योजना के प्रशिक्षण का समापन किया गया मेरठ में अटल भूजल योजना में चयनित रजपुरा ब्लॉक की 35 ग्राम पंचायतों में तथा खरखोदा की 22 ग्राम पंचायतों में क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बड़ौत बागपत द्वारा अटल भूजल योजना का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण डॉ अजीत कुमार उपनिदेशक ग्राम्य विकास संस्थान बड़ोत के निर्देशन में दिया गया प्रशिक्षण सह प्रभारी पंकज कुमार कश्यप ने प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने दैनिक गतिविधियों के दौरान थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए जैसे कि हांथ धोते वक्त,मंजन करते वक्त,दाढ़ी बनाते वक्त पानी के नल को बंद कर देना चाहिए। ऐसा करके हम लदभग 160 गैलन पानी प्रतिमाह बचा सकते है। नहाने के समय फुहारे की जगह बाल्टी तथा मग का इस्तेमाल करके भी हम काफी मात्रा में पानी बचा सकते है। पौधों को दोपहर के जगह सुबह व शाम के समय पानी देना पानी बचाने के कार्य में एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है इसके साथ ही बरसात के मौसम में कैच दा रेन विधि अपनाकर तथा वृक्षारोपड़ करके हम पौधे लगाते समय खर्च होने वाले पानी को काफी कम कर सकते है। हमें अपने घरों में किसी तरह के पानी के लीकेज को तत्काल रुप से ठीक कराना चाहिए ताकि इससे होने वाली पानी की बर्बादी को रोका जा सके।
कार धोने के लिए पाईप के इस्तेमाल से काफी मात्रा में पानी नष्ट हो जाता है इसलिए हमें इसके स्थान पर बाल्टी का उपयोग करना चाहिए। वाशिंग मशीन और डिश वाशर का उपयोग करते समय हमें उन्हें पूर्ण रुप उनके अधिकतम क्षमता का उपयोग करना चाहिए तभी इनके द्वारा हम पानी को बर्बादी से रोक सकते है। अपने घरों में पानी के पुनरावृत्ति के लिए हमें हमेशा सही फैसला लेना चाहिए ताकि हमेशा जल संरक्षण के इस कार्य को सफल बनाया जा सके और सही मात्रा में पानी को बचाया जा सकता हैं। वही प्रदेशीय प्रशिक्षक तशरीफ़ त्यागी ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जल संरक्षण एक ऐसा कार्य है, जिसके द्वारा हम प्रकृति के साथ ही अपने भविष्य को भी सुरक्षित कर सकते है। जैसा कि हम जानते है पृथ्वी पर दिन-प्रतिदिन पानी का स्तर गिरता जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण भी काफी बुरे तरीके से प्रभावित होता जा रहा है। यह हमारे लिए काफी सहायक होगा यदि हम जल संरक्षण और जल की शुद्धता बनाये रखे तथा उनके तरीकों के विषय में सीखे। इसके द्वारा ना सिर्फ हम अपने जीवनस्तर में सुधार लायेंगे बल्कि अपने आने वाली पीढ़ीयों का भविष्य भी सुनिश्चित कर पायेंगे। खर्च होने वाले पानी को काफी कम कर सकते है। इस दौरान प्रदीप कुमार शर्मा शरद कुमार दिव्यांश रमाकांत रवि तश्रीफ अली संगीता राखी रानी आदि मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया इस दौरान पूरन सिंह सहयोगी ग्राम पंचायत की महिलाएं आशा आंगनबाड़ी समूह की महिलाएं शामिल रही।