शांतिपूर्ण संपन्न कराएं चुनाव, नायब तहसीलदार आदेश कुमार।

शांतिपूर्ण संपन्न कराएं चुनाव, नायब तहसीलदार आदेश कुमार।


बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। आगामी होने वाले निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नायब तहसीलदार ने नगर पंचायत बहसूमा के प्रांगण में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें भावी प्रत्याशियों ने भाग लिया। मीटिंग में पहुंचे नायब तहसीलदार आदेश कुमार ने भावी प्रत्याशियों से कहा कि आगामी होने वाले निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाते हुए चुनाव कराए। किसी को लालच देना या गिफ्ट देना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि आपस में छिटाकशी न करें। आपस में मिलजुल कर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि धैर्य एवं आपसी सौहार्द से चुनाव को संपन्न कराएं। वही प्रत्याशियों ने बीएलओ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर पर बैठकर ही कार्य किया है। उन्होंने वार्डों में घूमकर कोई कार्य नहीं किया है। जिससे वोटरों को बड़ी हानि हुई है। वोटर लिस्ट में भी त्रुटि हुई है। उसका समाधान कराने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से भावी प्रत्याशी चेयरमैन सुमित चाहल, पंकज कुमार, वकीला बेगम, जितेंद्र राठी, इरफान पठान, विशाल शर्मा, प्रभात जाटव, पूर्व सभासद विनोद कुमार, सुखपाल सिंह, मोबीन सलमानी, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा, विकास लंबा, सतीश जाटव, संदीप प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।