थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट तथा आधार इनरोलमेंट के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
सरकारी तंत्र से खेलना मुंशी का पुराना सौक पुराने जमाने के विद्युत मीटरों में रीडिंग कम करने से लेकर डिजिटल विद्युत मीटर में रीडिंग कम करने का रिमोट बना चुका है मुंशी विद्युत विभाग ने कराया था मुकदमा दर्ज,,,,
इसरार अंसारी
मवाना । मवाना थाना पुलिस नगर निवासी व्यक्ति को फर्जी पासपोर्ट एवं आधार फार्म इनरोलमेंट के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि दो दिन पूर्व थाना पुलिस ने मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड निवासी मोहम्मद मुंशी पुत्र सिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया था।
दो दिन से पुलिस हिरासत में बैठे युवक की जानकारी मिलते ही एटीएस की टीम रविवार को थाने में पहुंची और संदिग्ध युवक को थाना प्रभारी के सामने बैठाकर गोपनीय पूछताछ करते हुए परिवार की बैक ग्राउंड जानकारी लेकर अन्य साक्ष्य जुटाने की तलाश में वापस मेरठ लौट गई थी। थाना पुलिस ने अभियुक्त को अपनी हिरासत में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ था। पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवक की किसी भी प्रकार की जानकारी देने से पुलिस परदेदारी करती रही। रविवार देर शाम को मवाना थाना पहुंची एटीएस की टीम तथा एलआईयू अधिकारियों ने थाना प्रभारी अजय कुमार को विभागीय परिचय देते हुए युवक से किसी घटना से संबंधित जानकारी लेने की बात कही। थाना प्रभारी अजय कुमार ने पुलिस हिरासत में बैठे संदिग्ध युवक को अपने कक्ष में बुलाकर एटीएस टीम में शामिल प्रभारियो से बातचीत कराई। थाना मवाना पहुंची एटीएस ने गोपनीय तरीके से पूरी परिवार के सदस्यों की जानकारी ली थी।