समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर में अलाव जलवाने एवं कम्बल वितरण करने की मांग की।

समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर में अलाव जलवाने एवं कम्बल वितरण करने की मांग की।

इसरार अंसारी
मवाना सर्दी का कहर शुरू होने पर महिला एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यवाहक के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाए जाने एवं मलिन बस्तियों में रह रहे गरीब असहाय लोगों को सर्दी के सितम से महफूज रहने के लिए कम्बल वितरण कराए जाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि सोमवार को महिला एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक एवं कार्यवाहक अध्यक्ष नूर मोहम्मद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और एसडीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने नगर के थाना तिराहा फलावदा तिराहा सुभाष चौक अटोरा चौक किला बस स्टैंड मखदुमपुर बस स्टैंड तथा गाहड़ो वाले चौक पर अलाव जलवाने  की मांग करते हुए नगर के 25 वार्डों की मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब असहाय लोगों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कम्बल वितरण कराए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम अखिलेश यादव ने हर संभव प्रयास कर शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था तथा गरीबों के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।