डीएम एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं 161 शिकायतों में 16 का निस्तारण।

डीएम एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं 161 शिकायतों में 16 का निस्तारण।


  मवाना इसरार अंसारी। नगर में शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों ने अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम दीपक मीणा, कप्तान रोहित सिंह सजवाण आदि अधीनस्थ अधिकारियों ने फरियादियो की जनसमस्या को सुना ओर कुछ समस्याओ का मौके पर समाधान भी कराया। इस मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव व तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने भी समस्याओं को भी सुना।  मवाना तहसील दिवस में कुल 161 शिकायत पत्र आए जिसमें से 16 का निस्तारण डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में कराया गया । इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी की अनुपस्थिति मिलने पर डीएम दीपक मीणा भडक उठे। अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांग वेतन काटने की संस्तुति के निर्देश दिये हैं।  मवाना तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण के साथ-साथ एसडीएम अखिलेश यादव एवं तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने संयुक्त रूप से फरियादियो की जनसमस्या को सुना और कुछ समस्याओ का समाधान भी कराया। इस मौके पर राजस्व विभाग की 68, पुलिस की 14, विकास, विकास की 8, शिक्षा की दो अन्य 69 शिकायत पत्र आए । डीएम दीपक मीणा ने तहसील समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी नही मिलने पर नाराजगी जताई ओर स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए हैं।  इसी क्रम में समाधान दिवस में पहुंचे शिकायत पत्रों का पारदर्शिता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए। इस मौके पर अनुपस्थित मिले विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जबाब तलब करते हुए वेतन काटने की संस्तुति के निर्देश दिये हैं।